मंगलवार तड़के कानपुर में पनकी के मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें 12 लोगों के घायल होने की खबर है. पनकी इलाका कानपुर से सटा हुआ है. यहां बड़ा मंगल के मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए रात से ही लाइन में लगे थे.
खबरें हैं कि पहले दर्शन करने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई. हादसे में बारह लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.