scorecardresearch
 

गंगासागर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिणी चौबीस परगना जिले में हो रहे गंगासागर मेले में गुरुवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम सात श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और दस अन्य घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के दक्षिणी चौबीस परगना जिले में हो रहे गंगासागर मेले में गुरुवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम सात श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी और  दस अन्य घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर है.

भगदड़ की घटना तब हुई जब मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर द्वीप स्थित गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी की मिलन स्थली में पवित्र स्नान के लिए करीब चार लाख श्रद्धालु एकत्रित हुए थे. मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.  भगदड़ में मारे गए 6  मृतकों के नाम- रुक्सिणी देवी (महिला-75), मीना देवी ( महिला-52),  आदित्य (पुरुष-5) , सहुता देवी ( महिला-75), अमीरा देवी ( महिला-52), किशोरी देवी ( महिला-52)  है. एक मृत महिला के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

घायलों को पास के काकद्वीप और डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement