उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास बरसाना के राधा रानी मंदिर में भगदड़ मचने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में 6 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है.
मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़
जानकारी के मुताबिक, मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ होने के कारण अव्यवस्था फैल गई, जिससे यह हादसा हुआ. स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ के कारण 6 लोग जख्मी हो गए थे.
आरती दर्शन के लिए धक्का-मुक्की
राधा अष्टमी के अवसर पर आरती दर्शन के लिए बरसाना के प्रसिद्व लाड़लीजी मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की होने और भगदड़ मचने से 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जाता है प्रात: करीब साढे़ पांच बजे मंदिर के पट खुलने के समय श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ने के कारण मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ मच गई.
घायलों का इलाज जारी
हादसे में बरेली निवासी मालिनी देवी (60) तथा फरीदाबाद निवासी कुसुम (42) की भीड़ में दब कर मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक श्रद्वालु घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने इन महिलाओं की मृत्यु को सामान्य रूप में हुई मौत बताया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एनआर पद्मजा का कहना है कि मालिनी की मौत हृदयाघात से तथा कुसुम की मौत सांस फूलने के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि भीड़ में दम फूलने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. प्रशासन की ओर से सभी घायलों को तुरंत मदद उपलब्ध कराई गई है.
अप्रिय घटना की नहीं थी आशंका
मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एके राय खुद पुलिस की गाड़ी में घायलों को अस्पताल तक ले गए थे. एसएसपी ने बताया कि देर रात उन्होंने स्वयं जिलाधिकारी समीर वर्मा के साथ मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया था, लेकिन तब ऐसी किसी घटना की आशंका नही थी.