कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने अवैध खनन के मामले में आई रिपोर्ट पर लोकायुक्त पुलिस को निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दे दी है.
राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार के राज्यपाल ने लोकायुक्त की रिपोर्ट के तथ्यों और अध्याय 22 में येदियुरप्पा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल ने लोकायुक्त द्वारा रिपोर्ट की एक प्रति उन्हें भेजे जाने के एक हफ्ते बाद अपनी मंजूरी दी है.
विज्ञप्ति में कहा गया कि कर्नाटक लोकायुक्त अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी राज्यपाल ने रिपोर्ट संबंधित संलग्नकों कर्नाटक लोकायुक्त अधिनियम 1994 और भ्रष्टाचार नियंत्रण अधिनियम 1988 का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला किया.
उन्होंने यह भी कहा कि लोकायुक्त पुलिस के जरिए लोकायुक्त आगे की आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं. विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सक्षम प्राधिकारी का फैसला कर्नाटक लोकायुक्त के सामने रखे जाने से पहले रजिस्ट्रार कर्नाटक लोकायुक्त को भेज दिया गया है.’
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.