scorecardresearch
 

अमेरिका ने विकिलीक्स से सभी गोपनीय सामग्री लौटाने को कहा

अमेरिका ने ‘व्हिसलब्लोअर’ वेबसाइट विकिलीक्स के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया है और उससे ‘गैर-कानूनी तरीके से हासिल किये गये’ सभी दस्तावेज लौटाने को कहा है जिनके खुलासे के चलते ‘असंख्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.’ विकिलीक्स की लाखों गोपनीय दस्तावेज जारी करने की योजना है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका ने ‘व्हिसलब्लोअर’ वेबसाइट विकिलीक्स के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया है और उससे ‘गैर-कानूनी तरीके से हासिल किये गये’ सभी दस्तावेज लौटाने को कहा है जिनके खुलासे के चलते ‘असंख्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.’ विकिलीक्स की लाखों गोपनीय दस्तावेज जारी करने की योजना है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के कानूनी सलाहकार हेरल्ड होंग्जू कोह ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन एसेन्जे को लिखे पत्र में कहा, ‘हम अवैध तरीके से हासिल की गयी अमेरिकी सरकार की गोपनीय सामग्री को आगे भी जारी करने या उसका प्रसार करने के बारे में कोई भी बातचीत नहीं करेंगे.’

यह पत्र विकिलीक्स की ओर से एक दिन पहले किये गये संपर्क के जवाब में लिखा गया है. विकिलीक्स ने अमेरिका को सूचित किया था कि उसका लाखों गोपनीय दस्तावेजों का प्रकाशन करने का इरादा है.

Advertisement

कोह ने कल देर रात प्रेस के समक्ष जारी इस पत्र में कहा कि लोगों की जान बचाने की आपकी इच्छा के बावजूद आपने इसके एकदम उलट काम किया और असंख्य लोगों की जान खतरे में डाल दी. आपने बिना संपादन के और सुरक्षा तथा लोगों की जान की परवाह किये बगैर व्यापक तौर पर इस सामग्री का प्रसार कर अपने उद्देश्य के महत्व को कम किया है.{mospagebreak}

पत्र में कहा गया है, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि आप जिस सामग्री को प्रकाशित करने का इरादा रखते हैं, अगर वह आपको किसी सरकारी अधिकारी ने या किसी मध्यस्थ ने अनाधिकृत तरीके से मुहैया करायी है तो ऐसा अमेरिकी कानून के उल्लंघन में हुआ है और इससे हो सकने वाले गंभीर परिणामों की परवाह नहीं की गयी है.’

पत्र के मुताबिक, ‘जब तक विकिलीक्स के पास इस तरह की सामग्री है, तब तक कानून का उल्लंघन जारी रहेगा. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘द गार्डियन’ और ‘डेर स्पीगल’ के प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत के आधार पर हमारी समझ यह है कि विकिलीक्स ने करीब 2,50,000 दस्तावेज उन्हें (अखबारों को) प्रकाशन के लिये मुहैया कराये हैं. यह गोपनीय दस्तावेजों का अवैध प्रसार है.’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अमेरिकी सरकार के गोपनीय दस्तावेजों को आगे भी जारी किये जाने या उनका प्रसार होने के बारे में किसी भी तरह की बातचीत विकिलीक्स से नहीं करेगा.

Advertisement

मंत्रालय के कानूनी सलाहकार कोह ने कहा कि अगर आप आपके कदमों के चलते हुए नुकसान को रोकने में वास्तव में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको यह सुनिश्चित कराना चाहिये कि विकिलीक्स इस तरह की सामग्री का प्रकाशन बंद करे, विकिलीक्स अपने कब्जे में मौजूद इस तरह के सभी गोपनीय दस्तावेज अमेरिकी सरकार को लौटाये और अपने डेटाबेस से सभी रिकॉर्ड नष्ट करे.

Advertisement
Advertisement