scorecardresearch
 

सुरक्षा परिषद के लिए कनाडा ने की पैरवी

कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने सुरक्षा परिषद में अपने देश को शामिल किए जाने की जोरदार पैरवी की है.

Advertisement
X

कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने सुरक्षा परिषद में अपने देश को शामिल किए जाने की जोरदार पैरवी की है.

Advertisement

हार्पर ने कहा है कि कनाडावासियों को संयुक्त राष्ट्र के न्याय और समानता संबंधी आदर्श बहुत अच्छे लगते हैं. हार्पर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि कनाडा सुरक्षा परिषद की सीट के लिए बिल्कुल योग्य है.

हार्पर ने भूकंप प्रभावित हैती को सहायता पहुंचाने तथा सूडान एवं सियरा लियोन में शांति पहल में भी कनाडा के योगदानों की चर्चा. उन्होंने कहा कि कनाडा ने अफगानिस्तान में करदाताओं के रूप में वैध अफगान सरकार को सहायता पहुंचायी है.

उन्होंने कहा कि जी-आठ देशों में कनाडा ने बढ़त बनाते हुए अफ्रीका के लिए सहायता दोगुनी कर दी है.अगले साल मार्च तक वह विकास सहायता दोगुनी कर देगा.

हालांकि आलोचकों का कहना है कि अन्य प्रमुख देशों की तुलना में अंतरराष्ट्रीय सहायता में कनाडा का योगदान बहुत कम है. उधर, कनाडा की संसद में विपक्ष के नेता माइकल इग्नेटिफ ने भी सवाल खड़ा किया है कि क्या हार्पर के नेतृत्व में कनाडा अस्थायी सदस्यता हासिल कर पाएगा.

Advertisement
Advertisement