scorecardresearch
 

स्टीव ने एप्पल के सीईओ पद से इस्तीफा दिया

अग्रणी कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कम्पनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से स्टीव जॉब्स ने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की.

Advertisement
X

अग्रणी कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कम्पनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से स्टीव जॉब्स ने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की.

Advertisement

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक स्टीव ने अपने इस्तीफे में कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि यदि कभी भी मुझे ऐसा लगता है कि मैं एप्पल के सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं लम्बे समय तक जारी नहीं रख सकता और अपेक्षाएं पूरी नहीं कर सकता तो मैं खुद सबसे पहले आपको अपने इस्तीफे की खबर दूंगा.

दुर्भाग्य से वह दिन आ गया है.' कम्पनी में 14 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद इससे अलग हुए स्टीव का कहना है कि उनके साथी व कार्यकारी सीईओ टिम कुक उनका स्थान लेंगे. स्टीव जनवरी के मध्य से ही अनिश्चित अवधि के लिए अवकास पर थे.

उन्होंने स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से अवकाश लिया था. साल 2004 में उनका अग्नाशय कैंसर का इलाज हुआ था और 2009 में लिवर प्रत्यारोपण हुआ था. स्टीव एप्पल कम्पनी के सह-संस्थापक हैं.

Advertisement
Advertisement