बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना से नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ आने के क्रम में नगर नौसा पुराना थाना के निकट एक अज्ञात युवक द्वारा पत्थर फेंके जाने उनके काफिले में शामिल एक सरकारी एम्बुलेंस का आगे का शीशा टूट गया.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले में आठवें स्थान पर चल रहह एंबुलेंस पर डा0 राम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी सवार थे.
सूत्रों ने बताया कि पत्थर लगने के कारण एम्बुलेंस का शीशा टूटने के कारण उसके चालक सहित अगली सीट पर बैठे एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी को मामूली चोटें आयीं.
एम्बुलेंस पर पथराव करने के बाद उक्त युवक फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ सभी विभागों के समीक्षात्मक बैठक के लिए आ रहे थे और इस घटना की वजह से मुख्यमंत्री की यात्रा में कोई व्यवधान नहीं पड़ा.