शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने अन्ना हजारे से अपील की कि वह अपना अनशन छोड़ दें क्योंकि ‘देश को जागरूक करने और सरकार को झुकाने में’ वह सफल रहे हैं.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
हजारे को लिखे पत्र में ठाकरे ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को रोकने की उन्हें जरूरत नहीं है लेकिन गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए वह सिर्फ अनशन खत्म कर दें.
उन्होंने कहा, ‘अनशन खत्म करने के बाद आप अपने सहयोगियों केजरीवाल, बेदी, सिसोदिया और अन्य से अनशन पर बैठने और आंदोलन जारी रखने के लिये कहें.’ ठाकरे ने हजारे से कहा कि आगे के संघर्ष के लिये उनका स्वस्थ रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, ‘बड़े उद्देश्य की खातिर आपने अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया है लेकिन आपकी जिंदगी खत्म नहीं होनी चाहिए जिससे संघर्ष में आपके दुश्मनों को सहयोग मिले. इसलिए यह हृदय से अपील कर रहा हूं. आपके अनशन से देश जग गया है जिससे सरकार झुक गई है.’
ठाकरे ने कहा, ‘अपने गिरते स्वास्थ्य पर गौर कीजिए और अनशन तोड़ दीजिए. आपके अनशन खत्म होने के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा.’ शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह पूरे महाराष्ट्र की ओर से हजारे से अनशन छोड़ने की अपील कर रहे हैं.
ठाकरे ने कहा, ‘मुझे राजनीतिक नफा या नुकसान मालूम नहीं. ऐसी बातों पर ध्यान देना मेरी प्रकृति नहीं है. आगे की लड़ाई के लिये आपकी जिंदगी महत्वपूर्ण है.’