scorecardresearch
 

भारत के पलटवार की आशंका से चिंतित स्ट्रास

इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने अपने साथी खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की ताकीद करते हुए कहा कि पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में जवाबी हमला कर सकती है.

Advertisement
X
एंड्रयू स्ट्रास
एंड्रयू स्ट्रास

इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने अपने साथी खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की ताकीद करते हुए कहा कि पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में जवाबी हमला कर सकती है.

Advertisement

इंग्लैंड ने दुनिया की नंबर एक टीम को 196 रन से हराया. स्ट्रास ने हालांकि कहा कि पिछले रिकार्ड को देखते हुए भारतीय टीम अपने पसंदीदा मैदान ट्रेंट ब्रिज पर दमदार वापसी कर सकती है. उन्होंने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वे मजबूत वापसी कर सकती है, रिकार्ड इसका गवाह है. हम चार साल पहले लॉर्ड्स में जीतने के बाद ट्रेंट ब्रिज में हार गए थे.’

स्ट्रास ने कहा, ‘वे दुनिया को यह जताना चाहेंगे कि वे पहले टेस्ट की तुलना में बेहतर टीम हैं.’ उन्होंने कहा, ‘चार साल पहले भारत ने ट्रेंट ब्रिज में हमें हराया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और प्रतिस्पर्धी होकर खेला. हमने भी सबक ले लिया है.’ स्ट्रास ने कहा कि इंग्लैंड के लिये सफलता की कुंजी तेज गेंदबाजों की फार्म होगी जो पहले मैच में भारत के स्टार बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘सफलता की कुंजी सटीक गेंदबाजी होगी. यदि विकेट से मदद मिली और हम उन्हें सस्ते में आउट कर सकेंगे. यदि मदद नहीं भी मिली तो उन्हें खुलकर नहीं खेलने देंगे.’ इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि मेजबान टीम लार्डस पर अच्छे प्रदर्शन पर आत्ममुग्ध होने की बजाय अगले मैच पर ध्यान दे रही है.

उन्होंने कहा, ‘हमें और अच्छा खेलना होगा. लॉर्ड्स पर 60 रन के भीतर हमने पांच विकेट गंवा दिये थे. हमें भारत को वापसी का मौका नहीं देना चाहिये था.’ स्ट्रास ने कहा, ‘हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा. इससे अगले मैच में प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ेगा. हम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिये पूरी तरह तैयार हैं. हम किसी चीज को हलके में नहीं ले रहे हैं.’

स्‍ट्रास ने कहा कि मांसपेशी में खिंचाव से जूझ रहे क्रिस ट्रेमलेट के फिट होने की उम्मीद है. ऐसा नहीं होने पर टिम ब्रेसनन उनकी जगह खेलेंगे. भारत भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहा है. तेज गेंदबाज जहीर खान दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं. इंग्लैंड के कप्तान ने हालांकि कहा कि भारत के पास जहीर का अच्छा विकल्प होगा. स्ट्रास ने कहा, ‘हर समय वही 11 खिलाड़ी नहीं खेल सकते. टेस्ट क्रिकेट में टीम की ताकतों को आजमाते रहना जरूरी है. मुझे यकीन है कि भारत के पास अच्छा विकल्प होगा.’

Advertisement
Advertisement