श्रीनगर के बाटमालू मोहल्ले में सुरक्षा बलों द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए की गयी गोलीबारी की चपेट में आकर मंगलवार को एक महिला की मृत्यु हो गयी.
इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बाध्य होकर गोलीबारी करनी पड़ी क्योंकि क्रुद्ध भीड़ ने हिंसा शुरू कर दी थी और पुलिस की इमारत पर धावा बोल दिया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर कहा कि 25 वर्षीय महिला अपनी खिड़की से घटना देख रही थी तभी उसे गोली लग गयी.
एक कल्याण केंद्र को आग के हवाले करने के बाद क्रुद्ध भीड़ ने इस क्षेत्र में स्थित पुलिस के क्वार्टर पर हमला बोल दिया था. इस वारदात के साथ पुलिस की कथित गोलीबारी में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गयी.