अमेरिकी रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स ने पाकिस्तान से कहा है कि वह जल्द से जल्द उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकी पनाहगाहों के खिलाफ कार्रवाई करे.
माना जाता है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई अत्यंत जरूरी है.
गेट्स ने ब्रसेल्स के रास्ते में अपने साथ चल रहे संवाददाताओं से कहा कि यह महत्वपूर्ण है, यह स्पष्ट है कि उत्तरी वजीरिस्तान सिर्फ अलकायदा के लिए ही नहीं बल्कि हक्कानी नेटवर्क तथा अन्य समूहों के लिए भी सुरक्षित पनाहगाह है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरिस्तान में कार्रवाई करने के बारे में कहा है और उम्मीद जताई कि पाकिस्तान कार्रवाई करेगा.