रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी मामले में सरकार और सेना गलत कार्य में संलग्न होने के दोषी पाये गए किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी.
एयरोस्पेस सम्म्मेलन से इतर एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा, उसे दंडित किया जायेगा. किसी को नहीं बख्शा जायेगा.’’ उन्होंने कहा कि जब कभी भी आरोप लगाये जाते हैं और साबित होते हैं, हम कड़ी कार्रवाई करते हैं. आरोप जो भी हों, सेना और सरकार कार्रवाई कर रही है. सेना ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करती है.
रक्षा मंत्री से कोलाबा में निजी हाउसिंग सोसाइटी में कथित तौर पर सेना एवं रक्षा मंत्रालय के कुछ वर्तमान एवं सेवानिवृत अधिकारियों के फ्लैट प्राप्त करने के बारे में पूछा गया था.
एंटनी ने कहा, ‘‘सीबीआई और सेना इस मामले की जिम्मेदारी तय करने के लिए दो जांच कर रही है. जांच कार्य जारी है. जो कार्रवाई जरूरी होगी, हम करेंगे. किसी को नहीं छोड़ा जायेगी. हम ईमानदारी कायम रखना चाहते हैं. हम इसे अनदेखा नहीं करेंगे.’’
गौरतलब है कि एंटनी ने पिछले महीने सीबीआई से आदर्श मामले की जांच करने को कहा था. हालांकि सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ एनक्वायरी के आदेश दे दिये थे.