scorecardresearch
 

इंडोनेशिया के बाली द्वीप में भूकंप, दर्जनों घायल

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप से अफरातफरी मच गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. कुछ मंदिरों के दीवार तथा छत तथा कम से कम एक स्कूल ढह गया.

Advertisement
X

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप से अफरातफरी मच गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. कुछ मंदिरों के दीवार तथा छत तथा कम से कम एक स्कूल ढह गया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय रेडियो और टेलीविजन चैनलों को बताया कि अनेक घरों की छतें ढह गईं. अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी है. इसका केंद्र द्वीप से 100 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में समुद्र तल से 60 किलोमीटर नीचे स्थित था.

भूकंप की वजह से सुनामी आने की आशंका नहीं है. पड़ोस में स्थित जावा और लोमबोक द्वीपों में भी झटके को महसूस किया गया. स्नूपर बीच होटल की जन संपर्क अधिकारी कैंडी जुलियानी ने कहा कि यहां ठहरे हुए लोग डरकर बाहर भागने लगें. उन्होंने कहा, ‘होटल में इसतरह की स्थितियों के लिए विशेष रास्ते हैं, लेकिन सभी लोग इतने डरे हुए थे कि उस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया.’ एक अस्पताल के प्रवक्ता वायन सुदांति ने कहा कि कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

स्थानीय आपदा एजेंसी के आई गेडे तेजो ने कहा कि एक हाई स्कूल में छत के गिरने से 12 विद्यार्थी और तीन शिक्षक घायल हो गए. इंडोनेशिया से होकर अनेक फॉल्ट लाइनें गुजरती हैं, जिसकी वजह से वहां ज्वालामुखी और भूकंप की आशंका बनी रहती है.

Advertisement
Advertisement