आगरा के अर्जुन नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल हमलावरों ने एक छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि भोला चौधरी (26) आगरा कॉलेज में कानून का छात्र था. बुधवार रात वह अपने दोस्तों के साथ अर्जुन नगर तिराहे के पास खड़ा था, कि तभी मोटरसाइकिल से आये कुछ हमलावरों ने उसे गोली मार दी. उन्होंने बताया कि कुल चार हमलावरों में से दो ने उसपर करीब छह गोलियां दागीं.
पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल से आये हमलावरों ने अपना चेहरा ढका हुआ था और वह घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गये.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चश्मदीद गवाहों से पूछताछ की जा रही है.