scorecardresearch
 

प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों पर लाठीचार्ज

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी विद्यालय की छात्रा के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने वाले प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्रों में झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी विद्यालय की छात्रा के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने वाले प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्रों में झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बताया गया कि निजी स्कूल आदित्य कांवेंट विद्यालय के प्राचार्य हेमंत खरे पर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. छात्र संगठन ने बुधवार को विद्यालय के सामने प्रदर्शन कर प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग की.

आरोप है कि प्राचार्य सातवीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय एक छात्रा को देर रात को फोन करता है और उससे अश्लील बातें करता है. वहीं प्राचार्य खरे का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं.

प्रदर्शनकारी छात्रों के उग्र होने पर पुलिस ने लाठियां भांजी. पुलिस के बल प्रयोग में कुछ छात्रों के घायल होने की भी खबर है.

लार्डगंज थाने के प्रभारी उपेंद्र दीक्षित का कहना है कि छात्रा या उसके परिवार की तरफ से कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है, शिकायत आने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement