मध्य प्रदेश के कालेजों में छात्रसंघों के चुनाव के दौरान कई स्थानों पर जमकर हंगामा हुआ. मतदान के दौरान कई स्थानों पर विभिन्न पद के दावेदारों के बीच भिडंत हुई. पुलिस को हल्का बल प्रयोग तक करना पड़ा.
राज्य सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को कालेजों के छात्रों ने कक्षा प्रतिनिधियों का और कक्षा प्रतिनिधियों ने अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया. पूरे दिन कालेज परिसर राजनीति का अखाड़ा बने रहे. राज्य में मतदान प्रणाली के द्वारा कई वर्ष बाद हो रहे छात्रसंघों के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (भाराछासं) ने पूरी ताकत झोंक दी है.
यही कारण रहा कि कई स्थानों पर टकराव की स्थिति बनी. जबलपुर में तो अभाविप के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. इसी तरह ग्वालियर में भी छात्रों व पुलिस के बीच टकराव की स्थित बनी. इंदौर में भी चुनाव के दौरान कई जगह हंगामा हुआ.
कक्षा प्रतिनिधियों के लिए शुक्रवार की सुबह नामांकन भरे गए तथा उसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. कक्षा प्रतिनिधियों के लिए हुए चुनाव के नतीजे दोपहर तक आ गए, वहीं अन्य पदाधिकारियों के चुनाव परिणाम देर शाम को आए. चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कई स्थानों पर अभाविप तथा भाराछासं ने एक दूसरे पर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.