बिहार के कैमूर जिले में मोहनिया थाना क्षेत्र से अगवा सातवीं कक्षा का छात्र अभिषेक कुमार रोहतास जिले के डेहरी आन सोन में अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकला और पुलिस की सुरक्षा में पहुंच गया.
अपराधियों के चंगुल से निकल भागे अभिषेक ने बताया कि कल कैमूर होटल के पास जीटी रोड पर चार अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. अपहर्ता उसे लेकर कहीं जा रहे थे. डेहरी में वह अपहर्ताओं को चकमा देकर उनके चंगुल से भाग निकला.
मोहनिया थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर स्वयं छात्र को लेकर यहां पहुंचे. अभिषेक कौड़ीराम गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र है. पता पूछने के बहाने चार लोगों ने छात्र अपहरण कर लिया था.