उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया है कि खराबाद स्थित एक इन्टर कालेज में 11वीं कक्षा का छात्र 17 वर्षीय ऋषि सिंह अपने चचेरे भाई अंकित के साथ पिछले दो वर्षों से छात्रावास में रहता था.
पुलिस ने अंकित के हवाले से बताया है कि ऋषि तबियत खराब होने के नाते शुक्रवार को स्कूल नहीं गया था और वह जब वापस आया तो उसे फांसी पर लटकते मृत पाया.
मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.