scorecardresearch
 

पहले अपने प्रदर्शन का अध्ययन करें मोदी: कांग्रेस

संप्रग को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना करते हुए राज्य कांग्रेस ने कहा कि केंद्र पर उंगुली उठाने से पहले मोदी को अपनी सरकार की रिपोर्ट का अध्ययन करना चाहिए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

संप्रग को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना करते हुए राज्य कांग्रेस ने कहा कि केंद्र पर उंगुली उठाने से पहले मोदी को अपनी सरकार की रिपोर्ट का अध्ययन करना चाहिए.

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोधवादिया ने कहा कि केंद्र की तरफ उंगली उठाने से पहले मोदी को अपने सरकार की रिपोर्ट कार्ड का अध्ययन करना चाहिए. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आयी, जब मोदी ने मुंबई में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संप्रग सरकार की आलोचना की थी.

मोदी ने कहा था कि संप्रग सरकार ने देश के संघीय ढांचे को ‘काफी नुकसान’ पहुंचाया है. उन्होंने यह भी कहा कि संप्रग सरकार को अब एक पल भी नहीं रहना चाहिए.

मोधवादिया ने कहा कि गुजरात में 45 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं, गुजरात में प्रति 1000 बच्चों के जन्म पर 50 मौत के साथ शिशु मृत्यु दर काफी अधिक है, आईएमआर में गुजरात का स्थान सातवां है, वहीं मातृ मृत्यु दर 14.8 प्रतिशत है. जब मोदी सरकार का यह रिपोर्ट कार्ड है, तब वह बच्चों, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए केंद्र की आलोचना करते हैं.

Advertisement
Advertisement