scorecardresearch
 

माओवादी सुचित्रा महतो की तलाश के लिये अभियान

सुरक्षा बलों ने वांछित माओवादी नेता सुचित्रा महतो की तलाशी के लिये झारखंड की सीमा से सटे जामबोनी के जंगलों में अभियान शुरू कर दिया. माना जा रहा है कि सुचित्रा इसी इलाके में छिपी है.

Advertisement
X

सुरक्षा बलों ने वांछित माओवादी नेता सुचित्रा महतो की तलाशी के लिये झारखंड की सीमा से सटे जामबोनी के जंगलों में अभियान शुरू कर दिया. माना जा रहा है कि सुचित्रा इसी इलाके में छिपी है.

Advertisement

सूत्रों का मानना है कि माओवादी नेता शशधर महतो की विधवा सुचित्रा झारखंड की सीमा से सटे जामबोनी जंगल में छिपी है. बीते गुरुवार बुरीसोल के जंगल में मुठभेड़ में किशनजी की मौत होने के बाद से वह इस इलाके में है.

सीआईडी के दो अधिकारियों ने आज बुरीसोल वन क्षेत्र में उस स्थान का दौरा किया जहां माओवादियों के पोलित ब्यूरो के सदस्य किशनजी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. यह आरोप लगे हैं कि यह मुठभेड़ फर्जी थी.

इस बीच, माओवादियों ने किशनजी की मौत के विरोध में दो दिन के बंद की घोषणा की है. इससे माओवाद प्रभावित पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जिले प्रभावित हुए.

Advertisement
Advertisement