रूस की राजधानी मास्को के भूमिगत मेट्रो रेल में आज सुबह हुए लगातार दो विस्फोटों में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.
मास्को मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता स्वेतलाना लुब्बींका ने इतर तास समाचार एजेंसी को बताया कि विस्फोट की पहली घटना मध्य लुब्बींका स्टेशन पर सुबह सात बजकर 52 मिनट पर (स्थानीय समय) एक ट्रेन के दूसरे डब्बे में हुई, जिसमें लगभग 25 लोगों की मौत हो गई.
विस्फोट की घटना के बाद बचावकर्मियों के कई दल स्टेशन रवाना हो गये. आपातस्थिति मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक इस विस्फोट में 14 यात्री तथा प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे 11 लोगों की मौत हो गई.
विस्फोट की पहली घटना के सिर्फ 40 मिनट बाद पार्क कुलतुरी मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट की दूसरी घटना हुई, जिसमें 12 लोगों की मौत होने का अनुमान लगाया गया है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक दूसरा विस्फोट स्थानीय समय के मुताबिक सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर हुआ. बहरहाल, और अधिक ब्योरे का इंतजार है.