भिवानी के पहाड़ी मुहल्ला में एक व्यक्ति ने रविवार को कथित तौर पर अपने अभिभावकों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक अश्विन ने बताया कि विष्णु शर्मा ने पहले अपने अभिभावकों को गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. शर्मा ने कुछ पत्र भी लिखे हैं. उसने दीवारों पर भी कुछ नाम लिखे हैं और घटना के लिए दो तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस के अनुसार शर्मा ने लिखा है कि वे लोग उसके परिवार को परेशान कर रहे थे जिससे बाध्य होकर वह ऐसा कदम उठा रहा है. इस बीच एक अन्य घटना में पुलिस ने जिले के दो गांवों में तीन शव बरामद किए हैं.