एक ओर बीजेपी, केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों के पैंतरे से निपटने के रास्ते तलाश रही है तो दूसरी ओर, ख़ुद उसके घर में एफडीआई को लेकर मतभेद दिखाई देने लगे हैं. एनडीए में शामिल अकाली दल खुदरा बाज़ार में विदेशी निवेश के मुद्दे पर नर्म पड़ता नज़र आ रहा है.
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि उनके राज्य में एफडीआई लागू हो सकता है. हालांकि, इसके लिए सुखबीर ने कुछ शर्तें रखी हैं.
उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र सरकार किसानों से जुड़ी समस्याओं का हल निकाल ले और छोटे व्यापारियों की चिंता दूर कर दे तो उन्हें एफ़डीआई से परहेज़ नहीं होगा. सुखबीर ने इसके लिए आम सहमति बनाने की बात भी कही है.
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘अगर केंद्र एफडीआई पर आम सहमति बना ले तो अकाली सरकार केंद्र के फैसले का समर्थन कर सकती है.’