scorecardresearch
 

मुबारक की शक्तियों को सीमित करने पर विचार कर रहे हैं सुलेमान

मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की चिंता आज उन खबरों के बाद और बढ़ गई जिसमें कहा जा रहा है कि हजारों प्रदर्शनकारियों द्वारा कल तुरंत गद्दी छोड़ने की मांग को लेकर निकाली गई रैली के बाद मिस्र के उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान और शीर्ष सैन्य अधिकारी उनकी शक्तियों को सीमित करने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement
X
omar Suleiman, उमर सुलेमान
omar Suleiman, उमर सुलेमान

Advertisement

मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की चिंता आज उन खबरों के बाद और बढ़ गई जिसमें कहा जा रहा है कि हजारों प्रदर्शनकारियों द्वारा कल तुरंत गद्दी छोड़ने की मांग को लेकर निकाली गई रैली के बाद मिस्र के उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान और शीर्ष सैन्य अधिकारी उनकी शक्तियों को सीमित करने पर विचार कर रहे हैं.

तुरंत सत्ता छोड़ने के लिये वैश्विक स्तर पर पड़ रहे भारी दबाव के बावजूद वर्ष 1981 से राष्ट्रपति बने हुए मुबारक :82: ने पद से हटने से मना कर दिया है.

इस बीच, मिस्र में तुरंत ‘शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता के हस्तातंरण’ की प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत पर बल देते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आशा जताई कि मुबारक ‘सही’ फैसला लेंगे.

ओबामा ने वाशिंगटन में कहा, ‘मिस्र के सुनहरे भविष्य के लिए सिर्फ एक ही बात काम कर सकती है और वह है सत्ता का शांतिपूर्ण तरीके से हस्तांतरण, जिसमें सभी दलों के लोग शामिल हों. लोकतांत्रिक दल नेतृत्व करें, निष्पक्ष चुनाव हों, एक जिम्मेदार सरकार हो जो मिस्र के लोगों की परेशानियों को दूर करे.’

Advertisement

यूरोपीय संघ के नेताओं ने ब्रसेल्स में 27 देशों के शिखर सम्मेलन में कहा कि मिस्र में ‘सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया अभी शुरू होनी चाहिए’’ और उन्होंने इस सप्ताह हुई हिंसा की निंदा की. अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने मिस्र और अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि मिस्र के उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान तथा सेना के शीर्ष अधिकारी राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की कार्यकारी शक्तियां सीमित करने के कदमों पर चर्चा कर रहे हैं.{mospagebreak}

इसके अलावा वे मुबारक को काहिरा स्थित राष्ट्रपति आवास से हटाये जाने की संभावना पर भी बात कर रहे हैं. हालांकि उन्हें तुरंत राष्ट्रपति पद से नहीं हटाया जायेगा.

इसने कहा कि सुलेमान के नेतृत्व वाली संक्रमणकालीन सरकार तब विपक्षी नेताओं से मिस्र के संविधान में संशोधन और लोकतांत्रिक परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा करेगी.

पत्र के मुताबिक जिन सुझावों पर चर्चा हुई उनमें मुबारक को उनके शर्म अल शेख स्थित घर जाने या जर्मनी जाकर चिकित्सीय जांच कराने के लिए सामान्य छुट्टी पर जाने की सलाह शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है ‘इस प्रकार के कदम से मुबारक को एक सम्मानपूर्ण विदाई मिलेगी. इससे सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की भी मांग पूरी हो जायेगी.’ वाल स्ट्रीट जर्नल ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा, ‘‘यदि बातचीत सार्थक रही तो नयी सरकार में कार्यकारी शक्तियां धीरे धीरे देश के लंबे समय तक खुफिया प्रमुख रहे सुलेमान को स्थानांतरित की जा सकती हैं और एक ऐसी सरकार बनायी जा सकती है जिसमें विपक्ष के लोग भी शामिल हों.’{mospagebreak}

Advertisement

वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि ओबामा प्रशासन विपक्षी दलों को इस बात के लिए समझाने की कोशिश कर रहा है कि वे सुलेमान के साथ बातचीत करें. पत्र के मुताबिक ओबामा प्रशासन ने मिस्र की सेना से अनुरोध किया है कि वह बातचीत का समर्थन करे.

पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘रक्षामंत्री फील्ड मार्शल मोहम्मद तंतावी और सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सामी इनन के साथ बातचीत में प्रशासन के अधिकारियों ने मिस्र में सेना की स्थिति अत्यंत सम्मानित संस्थान के रूप में बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.’ विद्रोह भड़कने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में मुबारक ने एबीसी से कहा कि वह अब ‘उब चुके हैं’ और पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस बात का भय है कि यदि वह सत्ता छोड़ते हैं तो देश में ‘अव्यवस्था’ पैदा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement