गोवा के गृह मंत्रालय ने कहा कि कंडोलिम समुद्रतट पर संभवत: 27 दिसंबर से शुरू होनेवाले सनबर्न संगीत महोत्सव को मंत्रालय की अनुमति मिलनी अभी बाकी है.
राज्य के गृहमंत्री रवि नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि सनबर्न महोत्सव के आयोजन की अनुमति संबंधी कोई भी आवेदन मुझे अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. यह महोत्सव गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना आयोजित नहीं हो सकता है.
इसके अलावा समुद्रतट पर होनेवाली पार्टियों के बारे में उन्होंने कहा कि समुद्रतट पर होनेवाली पार्टियों को भी अब गृह मंत्रालय की अनुमति लेनी होगी. हमने इस संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं.