scorecardresearch
 

‘सुपर’ सायना ने जीता इंडोनेशिया ओपन खिताब

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शानदार फार्म बरकरार रखते हुए जापान की सयाका सातो को मात देकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीता और खिताबों की हैट्रिक पूरी की.

Advertisement
X

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शानदार फार्म बरकरार रखते हुए जापान की सयाका सातो को मात देकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीता और खिताबों की हैट्रिक पूरी की.

Advertisement

गत विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना ने गैर वरीय प्रतिद्वंद्वी को 45 मिनट चले फाइनल मुकाबले में तीन सेटों में 21-19, 13-21, 21-11 से हराया. साइना ने इंडोनेशिया ओपन टूर्नामेंट जीतकर खिताब की हैट्रिक भी पूरी की. इससे पहले उन्होंने भारत में इंडियन ओपन ग्रां प्री खिताब और पिछले सप्ताह सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज खिताब जीता था. इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का यह कुल तीसरा सुपर सीरीज खिताब भी है.

रविवार को हुए मुकाबले में साइना ने जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. 14 मिनट चले पहले गेम में एक समय स्कोर 11-11 से बराबर था, लेकिन उसके बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने सातो पर दबदबा बनाते हुए यह गेम अपनी झोली में डाला.{mospagebreak}दूसरे गेम में हालांकि सातो ने वापसी की और साइना को लगातार दो गेम जीतने नहीं दिए. इस दौरान 15 मिनट तक सातो ने शानदार खेल का जलवा दिखाते हुए बराबरी हासिल की. मैच के तीसरे और निर्णायक गेम में साइना और विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज सातो के बीच शानदार जंग देखने को मिली. साइना एक समय 11-5 से बढ़त बनाकर आसानी से मैच जीतती रही थीं, लेकिन सातो ने वापसी करते हुए यह स्कोर 13-9 पर पहुंचा दिया.

Advertisement

सातो का यह प्रयास हालांकि उन्हें जीत दिलाने में सफल नहीं हुआ और साइना ने अपने बेजोड़ प्रदर्शन की बदौलत लगातार चार अंक हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया. साइना को खिताब की जीत से 18,750 डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिली.

Advertisement
Advertisement