देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जनलोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर अब जब सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे तिहाड़ जेल से निकल कर अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान पर अनशन जारी रखे हुए हैं, मध्यप्रदेश में भी लगातार चौथे दिन जगह-जगह रैलियां, धरना एवं प्रदर्शन का सिलसिला चालू है.
भोपाल के अधिकांश क्षेत्रों में अन्ना के आंदोलन के समर्थन में आटो चालकों ने अपने वाहनों के पहिए रोक दिए तथा राजधानी डीजल आटो ओनर्स सेवा समिति ने दोपहर बाद टाटा मैजिक यात्री वाहनों की एक रैली अशोका गार्डन से चेतक ब्रिज तक निकाली, जिसमें यात्री वाहनों के ये चालक तिरंगा थामे जनलोकपाल विधेयक के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
उधर, भोपाल के वकीलों ने बोर्ड आफिस चौराहे पर लोगों को मुफ्त गांधी टोपी एवं अन्ना की तस्वीर वाले ‘बैज’ बांटे. जबलपुर के वकीलों ने तहसील चौक पर धरना दिया.