फिल्मकार मधुर भंडारकर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने मॉडल प्रीति जैन द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप को खारिज कर दिया है.
प्रीति जैन ने 2004 में मधुर भंडारकर पर फिल्म में मुख्य भूमिका देने के बहाने यौन उत्पीड़न और बलात्कार करने का आरोप लगाया था. प्रीति को पुलिस ने सितम्बर 2005 में मधुर भंडारकर की हत्या के लिए किराए पर हत्यारा अनुबंधित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने जांच में मधुर भंडारकर के खिलाफ प्रीति के आरोप गलत पाए जाने के आधार पर जनवरी 2006 में अदालत से मामले को रद्द करने का निवेदन किया था.