उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता प्रकाश झा की विवादास्पद फिल्म 'आरक्षण' के उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन पर लगी रोक हटा दी है. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर दो महीने का प्रतिबंध लगा दिया था.
देखें फिल्म आरक्षण की तस्वीरें
न्यायमूर्ति एम.शर्मा और न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे की दो सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म के कुछ निश्चित दृश्य हटाने की बात नहीं कर सकती, क्योंकि यह सेंसरशिप के समान होगा.
खंडपीठ ने कहा कि एक बार जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसके प्रदर्शन की मंजूरी प्रदान कर दी है तब उसके बाद कोई सरकार उसकी पटकथा पर आपत्ति नहीं जता सकती.
फिल्म ‘आरक्षण’ का पहले सप्ताह में जोरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि आरक्षण एक संवेदनशील मुद्दा है और फिल्म के कुछ दृश्यों की वजह से कानून एवं व्यवस्था के प्रभावित होने का खतरा है.
इस पर अदालत ने कहा कि इस बात से सहमत नहीं हुआ जा सकता कि क्योंकि यह फिल्म देशभर में प्रदर्शित हुई है और उसमें वह राज्य भी शामिल हैं, जहां आरक्षण का मुद्दा बेहद संवेदनशील है.
गौरतलब है कि आरक्षण फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.