सर्वोच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस भेजा है.
न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने हालांकि जगनमोहन की अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी.
जगनमोहन ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जून में उन्हें जमानत दिए जाने से इनकार करने के फैसले को चुनौती दी थी.