25 वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का उद्घाटन एक फरवरी को केन्द्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय करेंगे. 15 फरवरी तक चले वाले इस हस्तशिल्प मेले की थीम आंघ्रप्रदेश रखी गयी है.
सूरजकुंड में आयोजित प्रेस वार्ता में आंध्रप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती बसंत कुमार तथा हरियाणा के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले में पारंपरिक भारतीय लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत के मनोहारी दर्शन होंगे.
उन्होंने बताया कि इसबार मेले में 50 हजार से अधिक विदेशी दर्शकों के आने की उम्मीद है जबकि पिछले वर्ष इस मेले में 40 हजार विदेशी व 7.50 लाख से अधिक स्थानीय पर्यटकों ने शिरकत की थी.
इसके अलावा मेले में न केवल भारतीय हस्तशिल्पियों और कारीगरों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि उज्बेकिस्तान थाईलैंड श्रीलंका सिक्कम अफगानिस्तान नेपाल सहित कई अन्य देशों के कारीगर भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
उन्होंने बताया कि मेले में आंध्रप्रदेश तीसरी बार थीम राज्य के रूप में अपनी पतिभागिता कर रहा है. उल्लेखनीय है कि उज्बेकिस्तान इस मेले में सहभागी देश के रूप में शामिल होगा. इस बार यह मेला अपना रजत जयंती मना रहा है. मेले में एक ओर जहां भारतीय दस्तकारी के उत्कृष्ट नमूने देखने को मिलेंगे वहीं दूसरी ओर कला और संस्कृति की झलक बेजोड़ रहेगी.
उन्होंेने बताया कि मेले के माध्यम से दस्तकार भी अपनी कलाकृतियों के बारे में ग्राहकों से सीधे तौर पर संपर्क में रहेंगे. मेले का आयोज मेला प्राधिकरण के तत्वावधान में किया जाता है.
मेले में हटों की संख्या भी 394 से बढ़ाकर 525 की गयी है. पार्किंग क्षेत्र को भी सात एकड़ तक बढ़ाया गया है. मेले में एक अन्य चौपाल का निर्माण भी कराया गया है. मेले में निर्यातकों तथा खरीदारों के लिए विशेष बैठकों का आयोजन भी कराया जाएगा.