भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह पुणे नगर निगम के परिसर में उस समय हंगामा किया जब सांसद और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में आरोपी सुरेश कलमाडी ने निगम के मुख्यालय का दौरा किया.
कलमाडी अभी जमानत पर हैं. भाजपा और मनसे के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए और कलमाडी को इमारत में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया. लेकिन उनके समर्थक और पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें दूसरे गेट से अंदर ले जाया गया.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम पर कांग्रेस और राकांपा का कब्जा है.
कलमाडी के सचिव ने कहा कि सांसद के कार्यक्रमों में आयुक्त महेश पाठक के साथ स्थानीय मुद्दों पर विचार विमर्श करना और निगम की खेल समिति के कार्यालय का उद्घाटन करना शामिल था.
विपक्षी दलों के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कलमाडी ने पुणे की प्रतिष्ठा पर आंच लगायी है और और उन्हें निगम के मामलों में शामिल होने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.