scorecardresearch
 

विंडीज को कमजोर बताकर हमारी जीत को छोटा ना करें: रैना

एक दिवसीय श्रृंखला में दोयम दर्जे की भारतीय टीम के दबदबे के कारण मेजबान टीम के स्तर पर सवाल उठाये जाने से भारतीय कप्तान सुरेश रैना खफा है जिनका मानना है कि ऐसा कहने से उनकी युवा टीम की जीत छोटी नजर आने लगती है.

Advertisement
X

Advertisement

एक दिवसीय श्रृंखला में दोयम दर्जे की भारतीय टीम के दबदबे के कारण मेजबान टीम के स्तर पर सवाल उठाये जाने से भारतीय कप्तान सुरेश रैना खफा है जिनका मानना है कि ऐसा कहने से उनकी युवा टीम की जीत छोटी नजर आने लगती है.

रैना ने कहा, पहले आपने हमें युवा (दोयम दर्जे की) टीम कहा. अब आप विरोधी आक्रमण को कमजोर कह रहे हैं.’ उन्होंने कहा, हकीकत यह है कि हम सभी ने बहुत अच्छा खेला. किसी ना किसी ने अपना योगदान दिया और हम जीत गए.’ क्षेत्ररक्षण में यदा कदा बरती गई ढिलाई के बारे में नये कोच डंकन फ्लेचर ने कहा, ये भी खिलाड़ी हैं, कोई मशीन नहीं. कभी कभार गलती तो होती ही है.’ फ्लेचर ने कहा कि मैदान के भीतर और बाहर युवा खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई परिपक्वता से वह हैरान हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, इससे साबित होता है कि भारत में कितनी प्रतिभा है. यह भारतीय क्रिकेट का स्तर दिखाता है. आईपीएल से फायदा जरूर हुआ है.’

Advertisement
Advertisement