पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पत्नी का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी.
अधिकारियों ने बताया कि 75 वर्षीय सुरिन्दर कौर बादल का पीजीआईएमईआर में निधन हुआ. वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं. उनके परिवार में उनके पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पुत्री परणीत कौर हैं.
इस बीच, उनके शव को मुक्तसर जिले में मुख्यमंत्री के पैतृक गांव बादल ले जाया गया है. अधिकारियों के अनुसार अंतेष्टि बुधवार को गांव में ही होगी.