scorecardresearch
 

बिहार विधानसभा में मोदी ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में बुधवार को 2011-12 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2009-10 से 2010-11 के दौरान राज्य अर्थव्यवस्था की विकास दर 14.8 प्रतिशत थी.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में बुधवार को 2011-12 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2009-10 से 2010-11 के दौरान राज्य अर्थव्यवस्था की विकास दर 14.8 प्रतिशत थी.

Advertisement

मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण में राज्य में प्रति व्यक्ति विकास व्यय में भी बढ़ोतरी की बात कही है. सर्वेक्षण के मुताबिक वर्ष 2001-02 में जहां प्रति व्यक्ति विकास व्यय 930 रुपये था वह 2010-11 में बढ़कर 3467 रुपये हो गया. इस अवधि में देश का प्रति व्यक्ति विकास व्यय 13.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जबकि बिहार में यह दर 17.1 प्रतिशत थी.

इसके अलावा राज्य की साक्षरता दर में एक दशक में 16.8 प्रतिशत वृद्धि दर्शाई गई है. बिहार में साक्षरता दर 2001 की जनगणना के अनुसार जहां 47 प्रतिशत के करीब थी, वहीं यह 2011 में बढ़कर यह 63.8 प्रतिशत हो गई. मोदी ने इस आर्थिक सर्वेक्षण को 'गतिरूद्घ अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान' होना बताया है.

Advertisement
Advertisement