बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इतने ही ताकतवर हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला दें.
उपमुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दरबार के बाद बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि बिहार के मोतिहारी और गया में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने की केंद्र की घोषणा का श्रेय स्वयं ले रहे लालू जी झूठी वाहवाही बटोरने का प्रयास ना करें.
मोदी ने कहा कि दिल्ली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल मुलाकात के दौरान इस संबंध में उन्होंने संकेत दे दिया था.
उन्होंने कहा कि लालू जी को जब इस बारे में भनक लगी तो वे मोतिहारी से गया तक यात्रा कर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं कि उनके ही कारण दोनों स्थानों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है.
मोदी ने कहा कि इन दोनों स्थानों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रदेश की जनता ने काफी संघर्ष किया था, जिसके कारण केंद्र की सरकार को बाध्य होकर दोनों स्थान पर केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा करनी पड़ी.
उन्होंने कहा कि लालू जी को इस प्रकार की अनावश्यक वाहवाही लूटने का प्रयास करने के बजाय वे अगर स्वयं को इतना ही ताकतवर समझते हैं तो बिहार की अन्य समस्याओं के समाधान के साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा दें.
मोदी ने कहा कि लालू जी पटना विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं तो केंद्र पर दबाव डालकर वे उक्त विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवां दें.
उन्होंने कहा कि वे लालू जी को सलाह देंगे कि इस तरह की झूठी वाहवाही बटोरने का प्रयास करने के बजाए वे अपने घर (राजद पार्टी) को ढहने से बचाएं.