केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे लोकसभा में सदन के नए नेता होंगे. वह प्रणब मुखर्जी का स्थान लेंगे जो अब देश के राष्ट्रपति हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सदन के नेता पद के लिए शिंदे को मनोनीत किया है. 70 वर्षीय शिंदे महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस के सांसद हैं. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
शिंदे पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री थे, उन्हें सोमवार को पी. चिदम्बरम के स्थान पर गृह मंत्री नियुक्त किया गया और चिदम्बरम वित्त मंत्री बनाए गए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिंदे की वरिष्ठता और उनके शांत स्वभाव को देखते हुए उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त समझा गया, क्योंकि विवादपूर्ण मुद्दों का हल निकालने के लिए लगातार विपक्ष से संवाद बनाए रखना पड़ता है.
लोकसभा के लिए तय नियमों में कहा गया है कि 'सदन का नेता प्रधानमंत्री होंगे या उनके द्वारा मनोनीत कोई मंत्री.' लोकसभा में सदन के नेता पद पर शिंदे की नियुक्ति की अटकलबाजी पहले से चल रही थी. कांग्रेस के 10 सांसदों ने हालांकि पिछले महीने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस पद पर पार्टी महासचिव राहुल गांधी को नियुक्त करने का आग्रह किया था.
एक सांसद ने तो सुझाया था कि स्वयं सोनिया गांधी को यह पद संभालना चाहिए. उल्लेखनीय है कि शिंदे दलित समुदाय से आते हैं और इस प्रतिष्ठित पद के लिए उनकेमनोनयन को कांग्रेस के नेता संभवत: इस समुदाय के सशक्तीकरण की दिशा में उठाए गए एक कदम के रूप में लेंगे.