गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने के भाजपा के कार्यक्रम की कमान संभालने जम्मू हवाईअड्डे पर पहुंचे भाजपा नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली तथा अनंत कुमार को हिरासत में लेकर अज्ञात जगह भेज दिया गया है.
नयी दिल्ली से चार्टर्ड विमान से आज दोपहर पहुंचे नेताओं को एक सरकारी अधिकारी ने दिल्ली वापस जाने के लिए कहा. नेताओं को मंगलवार को शहर में एक रैली को संबोधित करना था.
दिल्ली वापस जाने से इनकार करते हुए भाजपा के तीनों नेता हवाईअड्डे के अंदर बैठ गये जहां उन्हें विमान से उतरने की इजाजत दी गयी थी.
इससे पहले राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कुमार ने दावा किया कि जैसे ही वे वहां पहुंचे जिलाधिकारी ने उन्हें वापस जाने की बात कही लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया.
कुमार ने कहा, ‘यहां भयावह स्थिति है. उन्होंने लगभग आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है. हम इस आदेश को स्वीकार नहीं करते क्योंकि हम आजाद भारत के नागरिक हैं और हमें जम्मू आने का अधिकार है.’ विमान उतरने के करीब दो घंटे बाद उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया. हवाईअड्डे के बाहर मौजदू सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और झंडे लहराये.
भाजपा बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल चौक पर तिरंगा फहराने के अपने फैसले से बिल्कुल भी पीछे हटती नहीं दिखाई दे रही.
इस बीच गृह मंत्री पी चिदंबरम ने फोन से जेटली और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से बात करके स्थिति को तनावमुक्त करने का प्रयास किया.