scorecardresearch
 

गडकरी पर आरोप कांग्रेस की साजिश: सुषमा स्‍वराज

बीजेपी ने पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर लगे तमाम आरोपों को कांग्रेस की साजिश करार दिया है.

Advertisement
X

बीजेपी ने पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर लगे तमाम आरोपों को कांग्रेस की साजिश करार दिया है.

Advertisement

मीडिया को दे चुके हैं जवाब
बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्‍वराज ने नितिन गडकरी का फिर से बचाव करते हुए कहा कि गडकरी कहीं मुंह छिपाकर नहीं बैठे हैं, बल्कि उन्‍होंने मी‍डिया के सभी सवालों के जवाब दिए हैं.

कांग्रेस के माथे पर फोड़ा ठीकरा
सुषमा स्‍वराज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेस में सभी आरोपों का ठीकरा कांग्रेस में माथे पर फोड़ दिया. सुषमा ने कहा कि यूपीए दरअसल घोटालों की सरकार है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस राज में महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है और वह इसपर लगाम कसने में विफल साबित हुई है.

गडकरी की कंपनी के खिलाफ जांच शुरू
गौरतलब है कि केंद्र सरकार नितिन गडकरी की कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर चुकी है, ताकि गड़बडि़यों की असलियत का पता लगाया जा सके.

आरोपों से दबाव में आए गडकरी
पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने नितिन गडकरी पर आरोप लगाए कि उन्होंने महाराष्ट्र के विदर्भ में गलत तरीके से जमीन हथियाई है. पहले गडकरी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. इसके बाद मंगलवार को मीडिया रिपोर्टों में खुलासा हुआ कि आईआरबी नामक एक कम्पनी ने गडकरी की कम्पनी को 165 करोड़ रुपये का ऋण दिया था. इसके 2 वर्ष बाद आईआरबी को गडकरी की तरफ से सड़क निर्माण का ठेका दिया गया. उस समय गडकरी महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) मंत्री थे.

Advertisement
Advertisement