लोकसभा में भाजपा और प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा के मध्यावधि चुनाव की संभावना जताते हुए यहां कहा कि केन्द्र में सत्तारढ़ संप्रग सरकार बेतहाशा बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार के कारण जनता का विश्वास खो चुकी है और इसके अपना कार्यकाल पूरा कर पाने में संदेह है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के नेतृत्व में यहां पहुंची ‘जनस्वाभिमान यात्रा’ के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. वर्ष 2009 में दूसरी बार सत्ता में आयी कांग्रेसनीत संप्रग सरकार 2010 में अलोकप्रिय हो गयी तथा महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण 2011 में बदनाम हो गयी. मुझे नहीं लगता कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पायेगी और इसलिए लोकसभा के मध्यावधि चुनाव संभावित है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर वार करते हुए, सुषमा ने कहा कि महिला होने के नाते उन्हें बढ़ती महंगाई से आम महिला के सामने पैदा हो गयी कठिनाइयों को महसूस करना चाहिए, जिसके लिये भाजपा निरन्तर संघर्ष कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अर्थशास्त्र के ज्ञान को व्यर्थ बताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री केवल देश की विकास दर देखते हैं और उन्हें बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम जनता की समस्याओं की कोई चिन्ता नहीं है. यह महंगाई केन्द्र सरकार की दोषपूर्ण आर्थिक नीतियों एवं बढ़ते भ्रष्टाचार की देन है.