उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते तथा पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में कथित रूप से आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के एक सक्रिय सदस्य को सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है.
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर जिले के नूरपुट जट्टा के निवासी और बब्बर खालसा के आतंकवादी मक्खन सिंह उर्फ दयाल सिंह को एटीएस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सिद्धार्थनगर के बढ़नी रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि इस महीने के शुरू में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादी गुरजन्त सिंह की गिरफ्तारी के बाद दहशतगर्दो की गतिविधियों के बारे में कुछ और सुराग हाथ लगे थे.
बृज लाल ने कहा कि यह पता लगा है कि मक्खन सिंह पाकिस्तान से अपना नेटवर्क चला रहे बब्बर खालसा के प्रमुख बधावा सिंह उर्फ छोटा का करीबी सहयोगी है.