दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन परिसर में संदिग्ध हालत में घूम रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में ले लिया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 35 वर्षीय मोहम्मद रमजान नाम का यह पाकिस्तानी नागरिक पश्चिम दिल्ली स्थित राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन परिसर में महिलाओं की कैमरे से तस्वीरें खींच रहा था. कुछ यात्रियों ने उसे ऐसा करते देख पकड़ लिया.
इसके बाद यात्रियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को बुलाया जिन्होंने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. सूत्रों ने बताया कि रमजान वैध पासपोर्ट और वीजा पर भारत आया है और वह लाहौर का निवासी है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि मेट्रो परिसर में फोटोग्राफी पर सख्य पाबंदी है.