scorecardresearch
 

भूकंप प्रभावित हैती में हैजा फैला, 135 की मौत

हैती के उत्तरी हिस्से में महामारी के तौर पर फैला हैजा 135 लोगों की जान ले चुका है और 1,500 से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं.

Advertisement
X

Advertisement

हैती के उत्तरी हिस्से में महामारी के तौर पर फैला हैजा 135 लोगों की जान ले चुका है और 1,500 से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं.

हैती मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष क्लॉउडे सुरेना ने बताया कि यह महामारी अभी तक राजधानी पोर्ट औ प्रिंस और उसके आसपास मौजूद विस्थापितों के शिविरों तक नहीं पहुंच पाई है. पोर्ट औ प्रिंस में जनवरी में 7.0 तीव्रता का भूंकप आने से भीषण तबाही मची थी और करीब 12 लाख लोग बेघर हो गये थे.

अधिकारियों को आशंका है कि चिकित्सा सुविधा का व्यापक प्रसार न होने और स्वच्छता के अभाव में यह महामारी घनी आबादी वाले शिविरों में लोगों को प्रभावित कर सकती है.

राजधानी से 100 किलोमीटर उत्तर में स्थित सेंटमार्क में महामारी फैलने की पुष्टि करते हुए सुरेना ने बताया कि प्रयोगशाला में किये गये प्रयोगों के विश्लेषण के नतीजे बताते हैं कि यह हैजा है.

Advertisement

हैती स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रबंध महानिदेशक ग्रेबियल टोमोथी ने बताया कि इस इलाके के अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज लगातार आ रहे हैं. कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement