scorecardresearch
 

असीमानंद की न्यायिक हिरासत 7 जून तक बढ़ी

एक स्थानीय अदालत ने समझौता ट्रेन विस्फोट मामले के आरोपी स्वामी असीमानंद की न्यायिक हिरासत सात जून तक बढ़ा दी है.

Advertisement
X

Advertisement

एक स्थानीय अदालत ने समझौता ट्रेन विस्फोट मामले के आरोपी स्वामी असीमानंद की न्यायिक हिरासत सात जून तक बढ़ा दी है.

जांच एजेंसी एनआईए ने न्यायाधीश को आश्वासन दिया था कि सुनवाई की अगली तारीख तक असीमानंद के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाएगा.

इस मामले में सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है क्योंकि आरोपी अंबाला की केंद्रीय जेल में कैद है.

इसके पहले एनआईए ने अदालत से अनुमति मांगी थी कि उसे असीमानंद से पिछले शनिवार और रविवार को पूछताछ की अनुमति दे दी जाए. दोनों मौकों पर असीमानंद के वकील मौजूद थे, पर एनआईए का दल नहीं आया. बचाव पक्ष ने अदालत में यही बात कही.

बचाव पक्ष ने अदालत में कहा कि अभियोजन न्याय करने में असफल रहा है क्योंकि उसने कथित आरोपी से पूछताछ करने के लिए अदालत से दो दिन का समय दिए जाने की मांग की थी.

Advertisement

इसके बाद अभियोजन पक्ष ने आज अदालत को आश्वासन दिया कि वह सात जून या उसके पहले इस मामले में आरोपपत्र दायर कर देगा.

Advertisement
Advertisement