साल 2007 में मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए स्वामी असीमानंद को आज यहां की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 30 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उन्हें दिल्ली से यहां लाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच नामपल्ली फौजदारी अदालत में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.
असीमानंद को कल सीबीआई ने 18 मई 2007 को यहां मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट के सिलसिले में हरिद्वार में गिरफ्तार किया था. उस घटना में नौ लोगों की मृत्यु हुई थी. सीबीआई ने एक याचिका दायर कर उसे पुलिस हिरासत में देने की मांग की है.