scorecardresearch
 

नीम के पेड़ से टपकता मीठा पानी

नीम के पेड़ से मीठा पानी. है ना ये चौंकाने वाली बात. लेकिन यूपी के सहारनपुर में इन दिनों मीठे पानी वाले नीम के पेड़ की ही चर्चा है.

Advertisement
X

नीम के पेड़ से मीठा पानी. है ना ये चौंकाने वाली बात. लेकिन यूपी के सहारनपुर में इन दिनों मीठे पानी वाले नीम के पेड़ की ही चर्चा है. यहां के रामपुर कस्बे में इन दिनों बाहर से भारी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं और हर कोई मीठे पानी वाले नीम पेड़ का पता पूछ रहा है.

Advertisement

आलम ये है कि पेड़ के पास लोगों का जमघट लगा है. हर कोई इस पेड़ के मीठे पानी को पीना चाहता है.

दरअसल, नीम के इस पेड़ में कट लग गया था और फिर पानी की बूंदें टपकने लगीं. किसी ने चख कर देखा तो वो मीठा लगा. दावा तो यहां तक है कि ये पानी कई मर्ज दूर कर रहा है.

लोग चमत्कार की बात कह रहे हैं लेकिन विशेषज्ञ इसे सामान्य प्रक्रिया भर बता रहे हैं.

खैर, नीम तो एंटीबॉयटिक होता है. इसलिए ये सेहत के लिए फायदेमंद ही है चाहें ये मीठा लगे या कड़वा.

Advertisement
Advertisement