स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत-पाक सीमा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच मिठाई बांटे जाने और एक दूसरे को शुभकामनायें देने के कुछ घंटो बाद पाकिस्तानी रेंजेरों ने भारतीय चौकी पर गोलीबारी की. संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुये पाकिस्तानी सेना ने सांबा सेक्टर की चौकी पर गोलीबारी की.
पाकिस्तानी सेना ने पिछले 11 दिनों में सातवीं बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया. सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा, ‘पंसर के पास भारतीय सीमा आउट पोस्ट पर दोपहर में हल्की गोलीबारी हुयी.’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से दोपहर साढ़े तीन बजे थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल पर गोलीबारी की गयी जिसके जवाब में बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की.
अधिकारी ने जानकारी दी कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. इस साल अभी तक पाकिस्तान के ओर से 31 बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया जा चुका है.
अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने, सैनिकों की तैनाती करने और आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है.