विकीलीक्स को समर्थन करने वाले स्विट्जरलैंड के समूह ने कहा है कि फ्रांस स्थित वेबसाइट के मुख्य सर्वर ने काम करना बंद का दिया है.
स्विट्जरलैंड के पाइरेट पार्टी के डेनिस सिमोनेट ने कहा कि उनके समूह ने वर्तमान में डोमेन विकीलीक्स को स्वीडन स्थित एक अन्य सर्वर पर पुननिर्देशित किया जा रहा है.
सिमोनेट ने आज फोन पर कहा कि सर्वर को बदलने में कई घंटे का समय लग सकता है. हालांकि गुप्त राजनयिक दस्तावेज जारी करने वाली वेबसाइट को स्ट्जिरलैंड की कई अन्य सर्वरों की मदद से खोला जा सकता है. वह तत्काल यह नहीं बता सके कि फ्रांसीसी सर्वर ने आखिर काम करना क्यों बंद कर दिया.