scorecardresearch
 

सहानुभूति की लहर ने वाईएसआर की जीत में मदद कीः किरण रेड्डी

आंध्र प्रदेश में हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को कांग्रेस के लिये ‘खराब दिन’ करार देते हुए मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि कड़प्पा लोकसभा सीट और पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वाईएसआर कांग्रेस की जीत सहानुभूति की लहर के कारण हुई.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश में हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को कांग्रेस के लिये ‘खराब दिन’ करार देते हुए मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि कड़प्पा लोकसभा सीट और पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वाईएसआर कांग्रेस की जीत सहानुभूति की लहर के कारण हुई.

Advertisement

राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कड़प्पा उपचुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह हमारे लिये खराब दिन है. आज दिन खराब है, कल परिस्थितियां बदल सकती हैं. यह एक विशिष्ट स्थिति है जिसमें सहानुभूति की लहर है. हमें इन नतीजों को काफी गंभीरता से लेने की जरूरत है.’

किरण ने कहा कि जगन और विजयलक्ष्मी सहानुभूति की लहर का उपयोग कर अपने पक्ष में मतदान कराने में सफल रहे.

उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र की महानता है जहां मतदाता अपनी इच्छा के अनुरूप मतदान करते हैं. कड़प्पा और पुलिवेंदुला की जनता ने उपचुनाव में वोटों के जरिये वाईएसआर के प्रति सम्मान दर्शाया है. लेकिन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कारण ही बड़े नेता बने थे.’ हालांकि, रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस जनादेश का सम्मान करेगी.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने जोर दिया कि जगन की जीत से उनकी सरकार के समक्ष कोई खतरा नहीं है.

Advertisement
Advertisement